दंत चिकित्सा शिविर में स्कूली बच्चों की हुई जांच

मधेपुरा: शहर के स्थानीय हॉली क्रास ग‌र्ल्स स्कूल में बद्री मूलो एजुकेशन सोसायटी के सौजन्य से स्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 07:13 PM (IST)
दंत चिकित्सा शिविर में स्कूली बच्चों की हुई जांच
दंत चिकित्सा शिविर में स्कूली बच्चों की हुई जांच

मधेपुरा: शहर के स्थानीय हॉली क्रास ग‌र्ल्स स्कूल में बद्री मूलो एजुकेशन सोसायटी के सौजन्य से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर में डॉ. प्राची आनंद और डॉ. देवांशु कुमार ने स्कूली बच्चों का इलाज किया। दांत साफ स्वच्छ रखने को लेकर कई अहम जानकारी से भी अवगत कराया। शिविर में करीब एक हजार स्कूली बच्चों की जांच की गई। मौके पर डॉ. प्राची आनंद ने कहा कि दांत शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। दांत हमारे द्वारा लिया गया जटिल से जटिल भोजन को भी चबा कर सरल बना देती है। जिससे हमारा पाचन तंत्र तंदरूस्त रहता है। इसलिए दांत में जरा सी भी शिकायत आने पर तुरंत दंत चिकित्सक से परामर्श ले। ताकि समय रहते दांत का उचित उपचार किया जा सके। वहीं डॉ. देवांशु कुमार ने कहा कि आजकल चॉकलेट का प्रचलन काफी ज्यादा है। जिसके सेवन के बाद ब्रश नहीं करने से दांत में चिपक जाती है। जिससे दांत में सूजन, दांत दर्द और दांत का सड़ा कर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी जन्म दे सकती है। इसलिए सुबह शाम ब्रश अवश्य करें, कुछ भी खाने के बाद मुंह अच्छी तरह से साफ करें और दांतों को गंदगी और इंफेक्शन से दूर रखने का प्रयास करें। मौके पर डॉ. बंदना कुमारी ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इस कैंप का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रशासन और सोसायटी सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मौके पर सोसाइटी सदस्य कुंदन कुमार, उज्जवल कुमार, अशोक कुमार, प्राचार्या डॉ. बंदना कुमारी, सुरंजन कुंडु, प्रदीप हाजरा, रूबी रानी सहित हजारों स्कूली छात्र मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी