एनडीए में शामिल होना संगठन व सरकार के हित में : जदयू

मधेपुरा। जद यू के जिला कार्यसमिति की बैठक प्रो. बिजेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता मे शिवनंदन प्रसाद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Aug 2017 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 13 Aug 2017 06:06 PM (IST)
एनडीए में शामिल होना संगठन व सरकार के हित में : जदयू
एनडीए में शामिल होना संगठन व सरकार के हित में : जदयू

मधेपुरा। जद यू के जिला कार्यसमिति की बैठक प्रो. बिजेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता मे शिवनंदन प्रसाद मंडल विधि महाविद्यालय के सभागार में हुई। बैठक में जदयू के कार्यकारिणी के सदस्य, पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष ने सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एनडीए में जाने के निर्णय को सरकार एवं संगठन हित में बताया। जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सभी कार्यकारिणी समिति एवं प्रकोष्ठों को निर्देशित किया कि पार्टी के निर्देशानुसार सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को पार्टी के मजबूती के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सघन रूप से सदस्यता अभियान चलाएं। साथ ही पार्टी के सभी पदाधिकारी अपने अपने आवास पर झंडा के साथ नेम प्लेट लगवाने का निर्देश दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश एवं उत्साह से मनाया जाए। कार्यसमिति की बैठक में वक्ताओं ने सर्वसम्मति से दलीय प्रतिबद्धता के प्रति अपनी असीम आस्था एवं विश्वास का अभिव्यक्त किया। बैठक में प्रो. सत्यजीत यादव, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार गुलटेन, डॉ. नीलाकांत, जिला जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभय कुमार मेहता, जिला जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक चौधरी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप साह, महिला जिलाध्यक्ष मीना यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मु. आजाद, जिला छात्र समागम के अध्यक्ष अवधेश राज कुशवाहा, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राणा रामकृष्ण, संजय कुमार, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ महासचिव मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी, गोवर्धन मेहता, चंद्रकिशोर ¨सह, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, योगेन्द्र मेहता, मनोज कुमार राय, अमोल साह, नरेश पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी