पीड़ित लोगों की सेवा ही है सबसे बड़ी पूजा

मधेपुरा। जीवन सदन सभागार कक्ष में रविवार को लायंस क्लब के तत्वावधान में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Aug 2017 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 13 Aug 2017 05:50 PM (IST)
पीड़ित लोगों की सेवा ही है सबसे बड़ी पूजा
पीड़ित लोगों की सेवा ही है सबसे बड़ी पूजा

मधेपुरा। जीवन सदन सभागार कक्ष में रविवार को लायंस क्लब के तत्वावधान में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 100 विभिन्न बीमारी से ग्रसित मरीजों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेसर एवं आखों की जांच की गई। शिविर में मरीजों की चिकित्सीय जांच करते डॉ. आरके पप्पू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन के लिए लायंस क्लब एवं चेरी टेवल ट्रष्ट के कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं। शिविर आयोजन गरीब तबके के मरीजों का नि:शुल्क इलाज के साथ दवाई दिया गया। उन्होंने ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं से आगे भी इस तरह का कार्यक्रम करने की अपील की। स्वास्थ्य शिविर में क्लब के अध्यक्ष एसएन यादव, डॉ. मिथलेश कुमार, डॉ. डीके ¨सह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. नायडू कुमारी, डॉ. मनीष कुमार, चंद्रशेखर कुमार, प्रेम कुमार सुमन, अरूण कुमार, विकास सर्राफ सहित अन्य मौजूद थे। चिकित्सकों ने कहा कि क्षेत्र में गरीबी के कारण लोग इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे में लायन्स क्लब द्वारा इस प्रकार के शिविर लगाने से लोगों को फायदा होता है। चिकित्सकों ने कहा कि शिविर का आयोजन अन्य क्षेत्रों में भी किया जाएगा। ताकि लोगों का लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी