जानकीनगर को हराकर मुरलीगंज ने मारी बाजी

मधेपुरा। मुरलीगंज के तीनकोंनमा हरिपुर कला में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मुरलीगंज आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 07:34 PM (IST)
जानकीनगर को हराकर मुरलीगंज ने मारी बाजी
जानकीनगर को हराकर मुरलीगंज ने मारी बाजी

मधेपुरा। मुरलीगंज के तीनकोंनमा हरिपुर कला में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मुरलीगंज और जानकारी नगर टीम के बीच हुए मैच से हुआ। मैच में जानकीनगर को पराजित कर मुरलीगंज के खिलाड़ी ने बाजी मारी। टूर्नामेंट समापन के मौके पर राजद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ई.प्रभाष ने विजयी खिलाड़ी को पुरस्कृत किया। साथ ही शील्ड प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से आपसी सद्भाव बढ़ता है। खेल प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उन्हें थोड़ी सी प्रोत्साहन की जरूरत है। अगर सरकार इस ओर ध्यान दे तो यहां के खिलाड़ी भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए वे समय-समय पर ऐसे आयोजनों में भाग लेते हैं। साथ ही हौसला बढ़ाने के लिए लोगों से प्रतियोगिता आयोजन को कहते हैं। राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ने कहा कि आज का खेल काफी प्रतिस्पर्धा भरा रहा। खेल में कोई जीतता है तो कोई पराजित होता है। लेकिन पराजित होने वाले को मायूस नहीं होना चाहिए। वे और मेहनत करें ताकि आने वाले समय में फिर विजयी हों। मौके पर छात्र राजद अध्यक्ष रितेश कुमार यादव, मुरलीगंज युवा अध्यक्ष गोलडु यादव, छात्र अध्यक्ष राजदीप यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद कुमार, अरुण यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी