एक सप्ताह में दें बाढ़ क्षति का रिपोर्ट: एसडीएम

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में रविवार को एसडीएम एसजेड हसन ने बाढ़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Sep 2017 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 11 Sep 2017 05:30 PM (IST)
एक सप्ताह में दें बाढ़ क्षति का रिपोर्ट: एसडीएम
एक सप्ताह में दें बाढ़ क्षति का रिपोर्ट: एसडीएम

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में रविवार को एसडीएम एसजेड हसन ने बाढ़ से हुए क्षति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बाढ़ से हुए क्षति का आकलन रिपोर्ट एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया गया। संबंधित प्रखंड के कृषि पदाधिकारी को फसल क्षति का रिपोर्ट देने को कहा गया। वहीं अंचलाधिकारी से मुआवजा भुगतान में तेजी लाने को कहा गया। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई।

एसडीएम ने बताया कि आलमनगर के खापुर, रतवारा , गंगापुर और चौसा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांव में फसल क्षति के लिए तीन दिन का विशेष शिविर लगाया जाएगा। जहां किसान फसल क्षति के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे। कई अंचलाधिकारी ने बताया कि किसान से प्राप्त आवेदन कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है। एसडीएम ने कहा कि जिस अंचल में आवेदन मिल चुका है। वहां के कृषि पदाधिकारी आवेदन की सत्यता की जांच करा लें। वहीं जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में जमा करें। अधिकारी से मुआवजा राशि भुगतान में तेजी लाने को कहा गया है। एसडीएम ने बताया कि बाढ़ के बाद पीड़ितों को मुआवजा देने काम जारी है। बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर हाल में मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए सभी अंचलाधिकारी और कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सहन नहीं किया जाएगा। बाढ़ को लेकर सरकार और प्रशासन गंभीर है। पीड़ितों को हर हाल में मुआवजा राशि दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी