शमशान घाट मुक्त कराने की मांग

मधेपुरा। मानव श्रृंखला को लेकर हुई बैठक में लोगों ने मुख्यालय के शमशान घाट को मुक्त कराने की मांग की है।

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 06:00 PM (IST)
शमशान घाट मुक्त कराने की मांग
शमशान घाट मुक्त कराने की मांग

मधेपुरा। मानव श्रृंखला को लेकर हुई बैठक में लोगों ने मुख्यालय के शमशान घाट को मुक्त कराने की मांग की है। बैनर लेकर लोगों ने डीएम से मांग किया कि शमशान घाट मुक्त कराकर छतदार चबूतरा एवं चाहरदिवारी का निर्माण कराया जाय। दरअसल डीएम मु.सोहैल मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधि, शिक्षक, सेविका -सहायिका, जीविका दीदी, साक्षरता कर्मी, टोला सेवक, सभी विभाग के सरकारी कर्मी व महिला-पुरूष आमजनों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान श्यामदत्त सहनी एवं युवा समाजसेवी बिनोद कांबली निषाद ने श्मशान घाट (मुक्तिधाम)मुक्त कराने की मांग की। मौके पर डीएम ने बैनर को पढ़कर आश्वासन दिया कि मानव श्रृंखला के बाद मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी