आग में झुलसकर जिप सदस्य के ससुर की मौत

मधेपुरा। बिहारीगंज के मधुकरचक में दीपावली की खुशियां उस मातम में बदल गईं जब जिला पार्षद मध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 07:54 PM (IST)
आग में झुलसकर जिप सदस्य के ससुर की मौत
आग में झुलसकर जिप सदस्य के ससुर की मौत

मधेपुरा। बिहारीगंज के मधुकरचक में दीपावली की खुशियां उस मातम में बदल गईं जब जिला पार्षद मधु देवी के दरवाजे पर भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से जिला पार्षद के ससुर की झुलसने से मौत हो गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। घटना को लेकर परिजन का कहना है कि जिला पार्षद मधु देवी के ससुर गुरु प्रसाद ¨सह (79) कुछ माह से बीमार चल रहें थे। दीपावली की रात्रि काली मंदिर में पूजा को लेकर शोरगुल हो रहा था। इसी क्रम में बुधवार की रात्रि लगभग 10 बजे दरवाजे पर लगा टेंट में एकाएक आग लग गई। जिसकी चपेट में एक बाइक बुरी तरह जल गई। आग की चपेट में फूस का मचान आ गया। बुजुर्ग गुरु प्रसाद ¨सह मचान पर ही सोए हुए थे। बीमारी की वजह से वह भाग नहीं सके। जिस वजह से गंभीर रूप से झुलसने के कारण उनकी मौत घटना स्थल पर हो गई। बताया जाता है कि घर के लोग काली मंदिर पूजा करने गए हुए थे। बाइक का टंकी फटने की आवाज सुनकर लोगों का ध्यान जब उस ओर गया, तो आग की लपटें बहुत तेज थी। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किसी तरह किया गया। सूचना पर पहुंची अग्निशामक वाहन की मदद से आग पूरी तरह बुझाया गया। घटना की सूचना पर एसडीएम शेख जियाउल हसन, एसडीपीओ चंदेश्वरी प्रसाद यादव, सीओ नवीन शर्मा, नव पदस्थापित थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिए। इस दर्दनाक घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मृतक के पुत्र अतुल ¨सह से मिलकर दुख: व्यक्त किया है। वहीं दूसरी ओर दीपावली की पूर्व संध्या कुश्थन पंचायत के वार्ड दो निवासी दिलीप यादव के घर में भी आग लग गई। परिजन के मुताबिक आग लगने से लगभग पचास हजार की संपत्ति जलने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी