निजी बीएड कॉलजों में नामांकन का रास्ता साफ

मधेपुरा । भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में निजी बीएड क

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 09:55 PM (IST)
निजी बीएड कॉलजों में नामांकन का रास्ता साफ

मधेपुरा । भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में निजी बीएड कॉलेजों में द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2016-18 में नामांकन पर रोक संबंधी आदेश वापस ले लिया है। इससे निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन का रास्ता साफ हो गया है। निजी बीएड कॉलेजों के संचालकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए कुलपति और कुलसचिव को धन्यवाद ज्ञापन दिया है।

ज्ञातव्य है कि मंडल विश्वविद्यालय में नौ निजी बीएड कॉलेज है। राज्यपाल के आदेशानुसार इन कॉलेजों में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय को संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक था। लेकिन इस आदेश के विरूद्ध निजी कॉलेजों के संचालकों ने उच्च न्यायालय का शरण लिया था। उच्च न्यायालय का फैसला आ जाने के बाद अब विश्वविद्यालय ने पूर्व में जारी नामांकन पर रोक संबंधी आदेश वापस ले लिया है।

निजी बीएड कॉलेजों के संचालक राधेश्याम यादव, रजनीश कुमार, विज्ञानंद ¨सह, मनोहर यादव, मो. इमाम आदि ने विश्वविद्यालय के इस फैसले का स्वागत किया है।

chat bot
आपका साथी