विद्यालय के निरीक्षण में मिली खामियां

संवाद सूत्र बिहारीगंज (मधेपुरा) जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 05:36 PM (IST)
विद्यालय के निरीक्षण में मिली खामियां
विद्यालय के निरीक्षण में मिली खामियां

संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, राज मुसहरी हथिऔंधा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामप्रसाद यादव टोला मधुकरचक, प्राथमिक विद्यालय बढ़ैया वासा हथिऔंधा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गहिरका टोला व मध्य विधालय ठहरा टोला रामगंज का जायजा लिया। इसमें अधिकांश विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय पाई गई। जांचोपरांत बीडीओ ने बताया कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय राज मुसहरी में प्रभारी एचएम रामनारायण मंडल उपस्थित थे। जबकि सहायक शिक्षिका बिभा सिंह अनुपस्थित थी। जब शिक्षकोपस्थिति पंजी का जांच किया गया, तो शिक्षिका बिभा सिंह नौ मई से लगातार अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय में मात्र छह बच्चे उपस्थित थे। एचएम मचान पर बैठे पाए गए। जिसके पास शिक्षकोपस्थिति पंजी और छात्रोंपस्थिति पंजी के आलावे कोई कागजात नहीं पाया गया। काफी कम बच्चे रहने की बातें पूछने पर एचएम ने सुई देने की बात सुनकर बच्चे कम रहने की बात कही। वहीं प्राथमिक विद्यालय बढ़ैया वासा में प्रभारी एचएम अरूण कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। विद्यालय में 40 बच्चे उपस्थित थे। अप्रैल और मई माह का एमडीएम पंजी पर कुछ भी लिखा हुआ नहीं पाया गया। जबकि इसके पूर्व लगभग 150 बच्चों का एमडीएम दर्शाया गया है। एचएम से पूछने पर कहा कि गैस सिलिडर के आभाव में एमडीएम दो दिनों से बंद पड़ा हुआ है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामप्रसाद यादव टोला मधुकरचक में आठ बच्चे मौजूद थे। लगभग साढ़े आठ बजे दिन में विधालय का सफाई कार्य किया जा रहा था। प्रभारी एचएम दीप रत्न उपस्थित थे। जबकि सहायक शिक्षक राहुल कुमार अनुपस्थित थे। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गहरिका टोला रामगंज में प्रभारी एचएम सुमित कुमार सीएल लगाकर छुट्टी पर था, लेकिन सीएल की स्वीकृति नहीं कराई गई थी। वहीं शिक्षिका मंजू कुमारी 19 अप्रैल से बिना सूचना का गायब पाई गई। सबसे मुख्य बात है कि शिक्षकोपस्थिति पंजी पर मई माह में उसका नाम दर्ज भी नहीं किया गया था। मध्य विद्यालय ठहरा टोला रामगंज में पठन पाठन की व्यवस्था मिलाजुलाकर ठीक पाया गया। बीडीओ ने उपस्थित एचएम और शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का दिशा निर्देश दिए। बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि कई विद्यालयों के विधि व्यवस्था की कमी पाई गई है। एचएम और अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। संतोष जनक जबाब नहीं मिलने पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी।

chat bot
आपका साथी