राशि लेने के बाद भी घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र गम्हरिया (मधेपुरा) प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 05:35 PM (IST)
राशि लेने के बाद भी घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई
राशि लेने के बाद भी घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, गम्हरिया (मधेपुरा): प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीषा कुमारी ने वैसे लाभुकों के घर दस्तक देकर एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण चालू करने को कहा नहीं तो कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बीडीओ ने बताया कि ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित किया गया है जो प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण की दिशा में काम नहीं किया है। कहा कि गम्हरिया के लगभग 60 और कौडिहार तरावे के 73 लाभार्थियों के घर-घर जा कर आवास निर्माण के लिए अनुरोध के साथ चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आठों पंचायत के करीब 550 से अधिक लाभार्थियों को नोटिस जारी किया जा चुका है। कई लाभार्थियों के विरुद्ध नीलाम वाद भी दायर किया जा चुका है। बताया कि प्रत्येक दिन पंचायत वार आवास योजना के वैसे लाभुकों जो राशि का उठाव कर घर का निर्माण नहीं किया है, वैसे लाभुकों के घर-घर जा कर जांच अभियान चलाया जा रहा है। आवास लाभार्थी अगर समय सीमा के भीतर आवास निर्माण प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कहा कि गम्हरिया पंचायत के तीस लाभुकों के घर दस्तक दी गई है। घर-घर दस्तक देने का काम एक अभियान की तरह चलेगा। प्रत्येक दिन अभियान चलेगा ताकि आवास लाभुक आवास निर्माण कार्य को पूर्ण करने की दिशा में प्रेरित होगा।

chat bot
आपका साथी