मवेशी पालन से बदल सकता है पशुपालकों की तकदीर : डीपीओ

मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत औराय पंचायत के वार्ड संख्या 15 व 16 खेरहो गांव सहित अन्य विभिन्न वार्डों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:09 PM (IST)
मवेशी पालन से बदल सकता है पशुपालकों की तकदीर : डीपीओ
मवेशी पालन से बदल सकता है पशुपालकों की तकदीर : डीपीओ

मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत औराय पंचायत के वार्ड संख्या 15 व 16 खेरहो गांव सहित अन्य विभिन्न वार्डों में 51 पशु शेड का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में सभी मनरेगा कर्मी सहित काफी संख्या लाभार्थी व ग्रामीण उपस्थित थे।

पंचायत रोजगार सेवक मुनचुन कुमार पोद्दार की देखरेख व मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार व मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी की उपस्थिति में पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मु. मुश्ताक, उपप्रमुख मु. गुलजार, पंसस प्रतिनिधि सिकंदर मोदी आदि ने बारी-बारी से सभी पशु शेड का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित ग्रामीण व पशुपालकों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष ने पशु शेड के माध्यम से पशुपालन कर भविष्य में बेहतर लाभ लेने के बाबत विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि पशुपालकों द्वारा पशु शेड में पाले जा रहे पशु से दूध का उत्पादन किया जाय तो क्षेत्र के लोगों के लिए आर्थिक विकास के मामले में यह मील का पत्थर साबित होगा। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी ने कहा कि औराय पंचायत में 51 तैयार सहित 400 पशु शेड का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने नवनिर्मित सभी पशु शेड के पशुपालकों को इसका उचित रखरखाव करने व नियमित रूप से पशु पालन करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर दुधारू पशु का पालन बेहतर तरीके से किया जाए तो इस क्षेत्र के पशुपालकों को दूध से जुड़े हुए उत्पाद में आने वाले समय में काफी फायदा होगा। मालूम हो कि खेरहो शर्मा टोला वार्ड संख्या 15 के प्रमोद शर्मा एवं शंकर साह, वार्ड नंबर 16 के धर्मेन्द्र कुमार, बिरेन्द्र साह व राजेन्द्र साह सहित 51 लाभार्थियों के एक लाख 88 हजार पांच सौ रूपये की लागत से निर्माण कराए गए पशु शेड का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डीपीओ एवं पीओ ने पंचायत क्षेत्र में कराए गए पौधारोपण कार्य का निरीक्षण कर मुखिया प्रतिनिधि को कई जरूरी निर्देश दिए। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मु.पप्पू, पूर्व पंसस प्रतिनिधि मु. जुबेर आलम, पीटीए रंजीत कुमार, पीआरएस मुनचुन कुमार पोद्दार, ओम प्रकाश कुमार, नीरज कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार,बीएफटी बाबूलाल पौद्दार,रोजी कुमारी,शबाना खातून,वार्ड सदस्य मु.दिलावर,गुरूदेव शर्मा,गुंजन कुमार,परमानंद सिंह,उप मुखिया कैलाश रजक,रघुवंश कुमार, मु.अयूब,अरविन्द कुमार सुमन,संजय सहनी, विलास शर्मा, गौरव राय, ओमप्रकाश शर्मा, बिनोद शर्मा, बालेश्वर शर्मा, युवराज शर्मा, अमित कुमार सिंह, चंदेश्वर शर्मा, मथुरी शर्मा, योगेंद्र साह, राजेंद्र साह, गिरीश कुमार शर्मा सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी