सावधान, त्योहारों के सीजन में घर को नहीं छोड़ें खाली

मधेपुरा। शनिवार को दीपावली का त्योहार है। दीपावली के पश्चात छह दिनों के अंदर चार दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 05:34 PM (IST)
सावधान, त्योहारों के सीजन में घर को नहीं छोड़ें खाली
सावधान, त्योहारों के सीजन में घर को नहीं छोड़ें खाली

मधेपुरा।

शनिवार को दीपावली का त्योहार है। दीपावली के पश्चात छह दिनों के अंदर चार दिवसीय निर्जला उपवास के साथ चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ होने वाला है। पर्व को लेकर हर तरफ उत्साहित माहौल देखा जा रहा है।

मालूम हो कि दीपावली व महापर्व छठ के मौके पर गांव छोड़कर बाहर में नौकरी व विभिन्न शहरों में व्यवसाय करने वाले लोग परिवार सहित इन त्योहार में अक्सर अपने-अपने गांवों की ओर रूख करते हैं। इस बीच शहर में बना उनका अपना या फिर किराए का घर सुनसान रह जाता है। इसी सुनसान घरों को चोर निशाना बनाते हैं। ऐसे त्योहार के मौके पर चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य इस फिराक में रहते हैं कि कब घर वाले बाहर जाएं की घरों के सामान की सेंधमारी की जा सके। इसलिए त्योहार के मौके पर अपने शहर के घरों को छोड़कर गांव जाने वाले लोगों को इस मामले में ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है। बीते कई वर्षों के दौरान हुए चोरी के घटना की पड़ताल करने पर पाया गया कि ऐसे त्योहार के मौके पर सुनसान घरों में चोरी की घटना अधिक होती है। खाली पड़े घरों में चोर गिरोह आसानी से सेंधमारी कर सभी कीमती सामान सहित नकदी एवं गहने-जेवरात आदि पर हाथ साफ कर जाते हैं। यदि आप अपने शहरी घर को छोड़कर गांव आने वाले हैं तो या तो घर में किसी एक सदस्य को देखभाल के लिए छोड़ दें। या नहीं तो कोई केयर-टेकर ही रख लें। पड़ोस के जान पहचान वाले घर के किसी एक सदस्य को रात में अपने घर पर सोने के लिए राजी कर सकते हैं। साथ ही ऐसी परिस्थिति में घर में कम से कम नगदी रुपये रखें। कोशिश करें कि कीमती कपड़े व गहने आदि साथ लेकर ही चले जाएं। घर सूना छोड़ने से पहले संबंधित क्षेत्र के थाना को निश्चित रूप से जानकारी देनी चाहिए। ताकि पुलिस उन इलाकों में कम से कम रात्रि में अपनी गश्ती बढ़ा सकें। इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चन्द्र दास ने कहा कि दीपावली व महापर्व छठ को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस है। इस दौरान सघन रूप से रात्रि गश्ती लगातार जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी