मांगों को लेकर निकाला कैंडल मार्च

मधेपुरा। प्रखंड लोक शिक्षा समिति (साक्षरता) के तत्वावधान में प्रखंड समन्वयक, प्रेरकों एवं लेखापाल ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 01:07 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 01:07 AM (IST)
मांगों को लेकर निकाला कैंडल मार्च
मांगों को लेकर निकाला कैंडल मार्च

मधेपुरा। प्रखंड लोक शिक्षा समिति (साक्षरता) के तत्वावधान में प्रखंड समन्वयक, प्रेरकों एवं लेखापाल ने बिहारीगंज बाजार में मंगलवार की देर संध्या मोमबत्ती जुलूस निकाला। इसकी अध्यक्षता हरिशंकर ठाकुर ने किया। साक्षरता कर्मियों को हटाए जाने के विरोध में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए दो वर्षो का लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग कर रहे थे। साथ ही नियमित करने की मांग कर की जा रही थी। सदस्यों ने कहा कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सरकार के विरोध न्यायालय के शरण में जाएंगे। इस दौरान प्रेरक कृष्णदेव दास, निरंजन कुमार मेहता, अनंत कुमार, बेबी कुमारी, रंजना कुमारी, आरती कुमारी साह, मिलन कुमारी, लेखापाल हरिहर शर्मा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी