बीएड में हुए अनियमितता पर हो कार्रवाई

मधेपुरा। वर्ष 2017-19 के बीएड की परीक्षा 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में रालो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:08 PM (IST)
बीएड में हुए अनियमितता पर हो कार्रवाई
बीएड में हुए अनियमितता पर हो कार्रवाई

मधेपुरा। वर्ष 2017-19 के बीएड की परीक्षा 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में रालोसपा के जिला अध्यक्ष राजीव जोशी ने कुलसचिव को ज्ञापन देकर कुछ ¨बदुओं पर ध्यानार्षण करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि बीएनएमयू में वर्ष 1996 से बीएड घोटाले के लिए चर्चित रहा है। वर्ष 17 से 19 में बीएनएमयू के विभिन्न बीएड कॉलेज में अपने -अपने काले कारनामों से चर्चित रहा है। इन कॉलेजों के संचालकों पर विभिन्न तरह के आरोप लगे और जांचोपरांत सत्य भी पाएं गए है, तो फिर कॉलेज प्रबन्धन के विरूद्ध कार्रवाई किए बिना ही 19 सितंबर 2018 से परीक्षा अयोजित करना न्यायोचित्त नहीं है। उन्होंने कहा कि 2017-19 में टीपी कॉलेज मधेपुरा में बीएड के नामांकन प्रक्रिया में सामान्य कोटि के छात्रों को नामांकन एससी कोटि से कर दिया गया। इसके बाद छात्रों का आन्दोलन हुआ और विवि द्वारा जांच भी कराई गई दोषी भी पाए गए। उन्होंने कहा कि इसी तरह राजेन्द्र मिश्र सहरसा में कम अंक वालों छात्रों का नामांकन कॉलेज प्रबंधन द्वारा कर लिया गया इस पर काफी बवाल हुआ। एमपी बीएड कॉलेज मधेपुरा में छात्रों से सरकारी दर से काफी अधिक की राशि वसूली की गई। इस मामले पर भी विवि प्रशासन ने संज्ञान लिया था। ईस्ट एंड वेस्ट बीएड कॉलेज पटुआहा सहरसा में 95 छात्रों द्वारा कॉलेज प्रबंधन के विरूद्ध कुलपति को सरकारी दर से दुगनी राशि वसूली का आवेदन दिया गया था। सभी मुद्?दों जांचपरान्त इन महाविद्यालयों के बीएड की परीक्षाएं अयोजित की जाएं।

--------------------------------------

chat bot
आपका साथी