लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं डॉ. प्रणव

मधेपुरा। सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी रखने वाले डॉ. प्रणव प्रताप की मुहिम अब रंग लाने लगी। डॉ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 06:38 PM (IST)
लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं डॉ. प्रणव
लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं डॉ. प्रणव

मधेपुरा। सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी रखने वाले डॉ. प्रणव प्रताप की मुहिम अब रंग लाने लगी। डॉ. प्रणव ग्रामीण इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य रहने के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते है। डॉ. प्रणव बताते हैं कि उनके क्लीनिक में आने वाले मरीजों को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया जाता है। उनके सहयोगी सभी मरीजों को आने के साथ यह टिप्स देना नहीं भूलते। वे बताते है स्वच्छ रहने से कई बीमारी अपने आप ही दूर हो जाति है। मूल रूप दंत चिकित्सक डॉ. प्रणव प्रताप बताते है कि दरभंगा मंडिकल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान जब वे गांव आते थे, तो लोगों स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करते थे। अब चिकित्सक बनने के बाद यह मुहिम चल रही है। वे बताते है कि मुंह से संबंधित अधिकांश बीमारी साफ सफाई के अभाव में होती है। ऐसे में अगर लोगों को सही से जानकारी दी जाए तो बड़ी संख्या में मुंह से संबंधित बीमारी से लोग बच सकते हैं। वे बताते हैं कि कोसी इस इलाके जागरूकता की घोर कमी है। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग मुंह से संबंधित बीमारी से ग्रस्त हो जाते है। डॉ. प्रणव ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्रतिदिन वह जरूरत मंद पांच मरीज का मुफ्त में इलाज करते हैं। वे बताते है कोसी के इस इलाके में लोगों को स्वच्छ रहने के लिए लगातार जागरूक करने की मुहिम में जुटे रहेंगे।

chat bot
आपका साथी