जिले भर में स्कूली बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली

स्कूल जाने वाले 11 लाख 60 हजार बच्चों को दवा खिलाने का है लक्ष्य ----------------------- जागरण्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 02:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 02:00 AM (IST)
जिले भर में स्कूली बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली
जिले भर में स्कूली बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली

स्कूल जाने वाले 11 लाख 60 हजार बच्चों को दवा खिलाने का है लक्ष्य

-----------------------

जागरण संवाददाता, मधेपुरा: शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय में कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने को लेकर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी गई। अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने स्कूली बच्चों को कृमि की गोली खिलाकर किया। मौके पर उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एके वर्मा ने बताया कि एक से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खाना जरूरी है। 18 फरवरी एवं पांच मार्च को खिलाने का दिन निश्चित किया गया है। अभियान के दौरान 11 लाख 60 हजार बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं। यह दवा सभी सरकारी, गैर सरकारी, मदरसा, अनगंवारी केंद्रों पर निशुल्क खिलाया जायेगा। इस दवा से बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता हैं। थकान कमजोरी एवं एमेनिया से बचाता है। कार्यक्रम की सफलता के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी एवं समीक्षा की जा रही हैं ताकि एक भी बच्चा दवा खाने से वंचित ना रहे। कार्यक्रम की सफलता में आशा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। आशा स्कूल में न जाने वाले बच्चों की सूची तैयार कर उसे आंगनवाड़ी केंद्र पर बुला कर दवा खिलाने का काम करेगी। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नारद द्विवेदी, एनडीडी कार्यक्रम के जिला समन्वयक मंतोष कुमार, डीसीएम संजीव कुमार सिन्हा, डॉ. अशोक कुमार ¨सह, बीएचएम संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

-------------------

chat bot
आपका साथी