चुनाव को ले बीएलएओ को दिया गया निर्देश

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा): प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निर्माणाधीन ई. किसान भवन में प्रखंड क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 02:33 AM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 02:33 AM (IST)
चुनाव को ले बीएलएओ को दिया गया निर्देश
चुनाव को ले बीएलएओ को दिया गया निर्देश

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा): प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निर्माणाधीन ई. किसान भवन में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के बाबत कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लगभग सभी बीएलओ उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि आगामी 17 फरवरी को प्रखंड अन्तर्गत सभी बूथ पर बीएलओ एवं बीएलए की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर गहन विचार विमर्श होगी। उपस्थित बीएलओ को वर्ष 2019 का नया मतदाता सूची हस्तगत कराया गया। साथ ही चुनावी वर्ष 2019 में सभी बीएलओ को अपने कार्य के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया गया। उपस्थित बीएलओ को भूलवश मतदाता सूची से विलुप्त हुए ¨जदा मतदाताओं का नाम प्रपत्र छह के माध्यम से अविलंब जोड़ने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता का नाम प्रपत्र सात के माध्यम से एक जगह से हटाने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड चुनाव समन्वयक सहित बीएलओ सुबोध ¨सह सुधीर, जितेंद्र कुमार कंचन, संजय कुमार, अशोक कुमार मेहता,रंजीत कुमार,मोहम्मद तबरेज आलम,जय कुमार,संतोष ठाकुर,चतुर्भुज कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार, अर¨वद गुप्ता,गोपाल ¨सह, मुन्ना कुमार, प्रशांत कुमार, गोविन्द कुमार, बीर बहादुर शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

--------------------

chat bot
आपका साथी