छात्रों की परेशानी दूर नहीं हुआ तो आंदालोन

मधेपुरा। एआईएसएफ के विश्वविद्यालय प्रभारी हर्ष व‌र्द्धन ¨सह राठौर ने इतिहास स्नातकोत्तर विभाग के विभ

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 06:32 PM (IST)
छात्रों की परेशानी दूर नहीं हुआ तो आंदालोन

मधेपुरा। एआईएसएफ के विश्वविद्यालय प्रभारी हर्ष व‌र्द्धन ¨सह राठौर ने इतिहास स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष को पत्र लिख विभाग में पढ़ाई करने वाले छात्रों को हो रही असुविधा को दूर करने की मांग की है। श्री राठौर ने विभागाध्यक्ष को सौंपे पत्र में लिखा है कि स्नातकोत्तर प्रिवियस व फाइनल में एक सौ से ज्यादा की संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। परन्तु छात्रों से संबंधित सुविधाएं उन्हें नहीं मिल पा रही है। विभाग 75 प्रतिशत उपस्थिति की बात तो जरूर कर रहा है परन्तु छात्र-छात्राओं को बैठने तक की समुचित व्यवस्था नहीं कर रहा है। दो सौ से अधिक छात्र-छात्राएं की पढ़ाई तीन-चार बैंच पर बैठ कर कैसे संभव है। पुस्तकालय की सुविधा नदारद है। प्रत्येक कमरे में छत से परतें टूट-टूट के छात्रों के सर पर गिरती रहती है। ऐसे में छात्रों की सफल शिक्षा व 75 प्रतिशत उपस्थिति कैसे संभव है। इसलिए छात्र हित में अविलंब इन सभी समस्याओं पर पहल कर इन्हें दूर किया जाय। अगर ससमय छात्र हित में इस दिशा में पहल नहीं किया गया तो एआईएसएफ बाध्य होकर उग्र आन्दोलन को मजबूर होगा।

chat bot
आपका साथी