गरीबों की सेवा नहीं करने पर राजनीति से सन्यास:पप्पू

मधेपुरा। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि जाति की जहर बोने वाले नीतीश-लालू अब अमृत पीना चा

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 05:40 PM (IST)
गरीबों की सेवा नहीं करने पर राजनीति से सन्यास:पप्पू

मधेपुरा। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि जाति की जहर बोने वाले नीतीश-लालू अब अमृत पीना चाहते हैं। जनता को ठगने वाले फिर से सब्ज-बाग दिखाकर सत्ता हथियाना चाह रहे हैं। लालू-नीतीश दोनों ठग हैं। मुलायम सिंह यादव को भी जिसने नहीं छोड़ा तो और किसे छोड़ेंगे। सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन टूट गया। लालू बताएं समधी जी कैसे नाराज हो गए। लालू व नीतीश दोनों नेताओं को जनता से मतलब नहीं है। सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। पुत्र मोह में लालू सबको अपमानित कर रहे हैं। जनता देख रही है। उन्होंने कहा पप्पू ने कभी भी लालू को नहीं छोड़ा। लालू ने उन्हें निकाला है। सांसद शुक्रवार को मुरलीगंज में नगर पंचायत के 58 वां स्थापना दिवस समारोह पर बोल रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज पर उन्होंने कहा कि पैकेज देकर नरेंद्र मोदी ने कृपा नहीं किया है। यह तो बिहार वासियों का हक था। कोसी क्षेत्र वर्षो से उपेक्षित रहा है। लेकिन पप्पू कोसी के विकास के लिए हर समय कृत संकल्पित है। बस आपलोगों का साथ चाहिए। अगर मौका मिला तो एक साल में सूबे की तस्वीर बदल देंगे। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। यकीन मानिए बिहार को सिंगापुर बना देंगे। सांसद ने कहा कि मणिपुर में बिहारियों पर हमला हो रहा है। लेकिन इस मुद्दे पर नीतीश कुमार चुप है। लेकिन पप्पू चुप नहीं रहेगा। छह अगस्त को असम से दिल्ली बिहार के रास्ते जाने वाले रेल को रोका जाएगा। केजरीवाल राजद व कांग्रेस की बुराई करते हैं तो नीतीश कैसे अच्छे हो गए। पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव बयान देते हैं कि पप्पू यादव इतना पैसा कहां से बांटता है। लूट कर ही बांटता है। हां लूटता हूं। लेकिन गरीबों के बीच बांटता हूं, लालू को किसने रोका है। वे क्यों नहीं बांटते। गरीबों के लिए वे हर समय कार्य करते रहेंगे। जिस दिन गरीबों की सेवा नहीं कर पाए राजनीति छोड़ देंगे। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष मंजू देवी, नप अध्यक्ष सर्जना सिद्धि, योजना समिति के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, पूर्व नप पार्षद जमीला खातून, विश्वजीत कुमार पिंटू, अनिता शर्मा, बीडीओ अनुरंजन कुमार, दिनेश कुमार उर्फ बाबा, जनाधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, प्रशांत यादव, डिंपल पासवान, नगर परिषद कालेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी