बेहतर सेवा प्रदान करना ही बैंक का लक्ष्य : महाप्रबंधक

मधेपुरा। भारतीय स्टेट बैंक स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 07:01 PM (IST)
बेहतर सेवा प्रदान करना ही बैंक का लक्ष्य : महाप्रबंधक

मधेपुरा। भारतीय स्टेट बैंक स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एसबीआइ की पहचान भारत ही नहीं पूरे विश्व में है। बैंक का मुख्य कार्य है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाओं के साथ लाभान्वित करना। बैंक द्वारा नई-नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने शाखा में बेहतर कार्य के लिए शाखा प्रबन्धक सहित शाखा कर्मियों की प्रसंशा की। शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने ग्राहकों से शाखा से जुड़ने का अनुरोध किया। साथ ही अधिक से अधिक बैंकिग सुविधा का लाभ लेने का आग्रह किया। समारोह को सफल बनाने में शाखा के ईकाई सचिव गोपाल मिश्र,

अरुण कुमार, मोहन मल्लिक, दिलीप कुमार, भारती, रंजीत, विद्यार्थी, कलमाड़ी, संजीव सिंह, पृथ्वी, प्रभात कुमार सिंह, विनोद अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, दुर्गानंद सिंह, अरुण भगत,

पंकज अग्रवाल, विक्रम कुमार सिंह, प्रियतम भगत, रघुनंदन शर्मा, शिवेश ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी