पानी के लिए पानी में बह रही राशि

स्ावाद सूत्र(आलमनगर) मधेपुरा : डेढ़ लाख की आबादी वाले प्रखंड में शौचालय की स्थिति काफी दयनीय है। प्र

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 08:37 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 08:37 PM (IST)
पानी के लिए पानी में बह रही राशि

स्ावाद सूत्र(आलमनगर) मधेपुरा : डेढ़ लाख की आबादी वाले प्रखंड में शौचालय की स्थिति काफी दयनीय है। प्रखंड में कुल 14 पंचायत और दो जिला परिषद क्षेत्र है। वित्तीय वर्ष 2001-02 से लगातार वर्ष 14- 15 तक लगभग प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में स्वच्छता को ध्यान में रखकर चापाकल एवं शौचालय का निर्माण में करोड़ों रुपए की राशि पानी की तरह बहाया गया। फिर भी आम जनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। सिर्फ वैसे लोगों को ही चापाकल या फिर शौचालय का लाभ मिला है अथवा मिलता है जो स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के चहेते हैं। प्रखंड में पिछले वित्तीय वर्ष में बीआरजीएफ. की कुल 15 लाख एक हजार रुपए राशि से 79 हजार रुपए प्रति शौचालय का कुल 19 शौचालय का प्राक्कलन बनवाकर प्रत्येक पंचायत समिति के बीच बंटवारा किया था। इसी तरह चापाकल के लिए भी सिंगुर कम्पनी के चापाकल जो 5 से 10 हजार रुपए के बीच का था पंचायत समिति सदस्यों के बीच बंटवारा किया गया था । पुन: इस वित्तीय वर्ष में भी प्रखंड में चापाकल का प्राक्कलन बना और राशि निकासी कर संवेदकों को उपलब्ध करा दिया गया है। किन्तु आलमनगर के जनप्रतिनिधियों या फिर पदाधिकारियों का ध्यान खराब एवं जर्जर बन्द पड़े शौचालय की ओर नहीं है।

chat bot
आपका साथी