उदाकिशुनगंज में शुरु हुआ जमीन का सर्वेक्षण अभियान

संवाद सूत्र,(उदाकिशुनगंज) मधेपुरा : अंचल में भू-दखल दिलाने के लिए सर्वे अभियान की शुरुआत कर दी गई है

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 08:16 PM (IST)
उदाकिशुनगंज में शुरु हुआ 
जमीन का सर्वेक्षण अभियान

संवाद सूत्र,(उदाकिशुनगंज) मधेपुरा : अंचल में भू-दखल दिलाने के लिए सर्वे अभियान की शुरुआत कर दी गई है। प्रत्येक पंचायत में अंचल कर्मियों द्वारा सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। सर्वे के लिए एक पंचायत में दो दिवसीय कैंप लगाया जा रहा है। यदि कोई लाभूक कैंप तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो वैसे लाभूकों के घर तक कर्मी दस्तक दे रहे हैं। अंचलाधिकारी श्यामानंद झा ने बताया कि अभियान के तहत अंचल कार्यालय में मौजूद संचिका के आधार पर प्रथम फेज में लाभूकों की सूची का सीडी तैयार कर एडीएम मधेपुरा का भेजी गई है। अभियान के दूसरे चरण में अंचल में उपलब्ध संचिका के अधार पर पंचायतों में कैंप लगाकर वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है। सर्वे के माध्यम से यह पता लगाया जा रहा है कि बासगीत पर्चा, औपबंधिक पर्चा, भूदान, बंदोबस्त, गैर-मजरुआ आम और खास जमीन पर लाभूकों का कब्जा है कि नहीं। यदि कब्जा नहीं है तो क्यों। क्या ऐसे जमीन पर जमींदारों का या दबंगों का कब्जा है। फिर कहीं मामला न्यायालय में लंबित तो नहीं। इन सारे बिंदुओं पर भौतिक सत्यापन के बाद अगले वर्ष जनवरी से हर गाव में दखल दिलानी अभियान चलाया जाएगा। अंचलाधिकारी नें बताया कि अब तक गोपालपुर बराही आनंदपुरा जौतेली पंचायत में अभियान पूरा हुआ है। अन्य पंचायतों में अभियान जारी है। अभियान में सीआई रमेश कुमार, राजस्व कर्मचारी बैधनाथ सिंह, करण कुमार को लगाया गया है। जिसकी निगरानी सीओ खुद कर रहे हैं। अतिक्रमण के मामले में सीओ ने कहा है कि जमीन खाली नहीं करने पर 20 हजार रुपये जुर्माना या एक वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी