सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में गंदगी देख बिफरे सीएस

लखीसराय। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल लखीसराय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 06:22 PM (IST)
सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में गंदगी देख बिफरे सीएस
सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में गंदगी देख बिफरे सीएस

लखीसराय। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल लखीसराय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने प्रसव कक्ष में गंदगी देखकर सदर अस्पताल प्रशासन पर बिफर गए। उन्होंने प्रसव कक्ष को साफ-सुथरा रखने का सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. रामेश्वर महतो को निर्देश दिया। प्रसव कक्ष के बाहर गंदा कपड़ा आदि बिखरे रहने पर भी सिविल सर्जन ने नाराजगी जताई। उन्होंने उपाधीक्षक को प्रसव कक्ष के बगल में गार्डेन बनाने का भी निर्देश दिया। आपरेशन थिएटर में सीएफएल बल्ब नहीं लगे रहने पर सीएस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि साधारण बल्ब की रोशनी में आपरेशन करने में सर्जन को परेशानी होती होगी। दंत चिकित्सक कक्ष में मरीजों के लिए उपयोगी चेयर लगाने का निर्देश दिया। सदर अस्पताल के शौचालय का दरवाजा टूटे रहने, शौचालय में बाल्टी एवं मग नहीं रहने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए शौचालय की स्थिति में सुधार करने का सदर अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने एसएनसीयू में जरूरी दवा, उपकरण एवं अन्य संसाधन की सूची सोमवार तक सदर अस्पताल उपाधीक्षक के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिससे कि दवा एवं अन्य कमियों को पूरा किया जा सके। इस दौरान सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. रामेश्वर महतो, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. डीपी यादव, डॉ. संगीता राय, डॉ. पुतुल आदि मौजूद थे। दंत चिकित्सक पुतुल ने सीएस से उनका पांच माह का बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग की। जबकि मरीजों ने सिविल सर्जन से सदर अस्पताल में पैथोलोजिकल जांच एवं एक्स-रे आदि की व्यवस्था कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी