कोरोना पर भारी पड़ रही आस्था, मंदिरों में उमड़ी भीड़

लखीसराय । पहली बार कोरोना काल में शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा आराधना की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:15 AM (IST)
कोरोना पर भारी पड़ रही आस्था, मंदिरों में उमड़ी भीड़
कोरोना पर भारी पड़ रही आस्था, मंदिरों में उमड़ी भीड़

लखीसराय । पहली बार कोरोना काल में शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा आराधना की जा रही है। सरकार और स्थानीय प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए कई तरह का दिशा निर्देश दे रखा है। लेकिन, लखीसराय जिले में शारदीय नवरात्र के दौरान कोरोना संक्रमण पर आस्था पूरी तरह भारी पड़ती नजर आ रही है। पूर्व की तरह श्रद्धालु बिना किसी डर के मंदिरों में सुबह शाम पूजा करने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का तर्क है जब चुनावी सभा से कोरोना वायरस नहीं फैल रहा है तो फिर धार्मिक कार्यक्रम से कैसे फैल सकता है। शारदीय नवरात्र के पहले मंगलवार को विभिन्न दुर्गा मंदिरों में महाआरती पूजन का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के नया बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा मंदिर थाना चौक शिक्षक दुर्गा मंदिर एवं विद्यापीठ चौक स्थित महावीर दुर्गा मंदिर में देर शाम महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु दीप जलाकर भगवती की पूजा आराधना की और माथा टेका। उधर नवरात्र के चौथे दिन भगवती के चतुर्थ स्वरूप माता कुष्मांडा की पूजा-अर्चना सभी दुर्गा मंदिरों में की गई। आचार्य केशव जी के अनुसार मान्यता है कि माता कुष्मांडा ने ही ब्रह्मांड की रचना की थी। वह सृष्टि की आदि स्वरूपा हैं। मां कुष्मांडा के शरीर में कांति और प्रभा सूर्य के समान ही दीप्तिमान है। इनके प्रकाश से ही दसों दिशाएं उज्ज्वलित हैं। मां दुर्गा का यह स्वरूप भक्तों को सुख प्रदान करता है।

chat bot
आपका साथी