लखीसराय स्टेशन पर यात्रियों को होगी असुविधा

निर्माण कार्य नहीं हो पाया है पूरा ट्रेनों के परिचालन से पहुंचेंगे यात्री संस. लखीसराय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 07:39 PM (IST)
लखीसराय स्टेशन पर यात्रियों को होगी असुविधा
लखीसराय स्टेशन पर यात्रियों को होगी असुविधा

निर्माण कार्य नहीं हो पाया है पूरा, ट्रेनों के परिचालन से पहुंचेंगे यात्री

संस., लखीसराय :

लखीसराय । रेलवे बोर्ड सोमवार (पहली जून) से किऊल के रास्ते चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है। दो जोड़ी ट्रेनों में किऊल एवं लखीसराय के यात्री अपना सफर शुरू कर सकेंगे। पहले दिन सोमवार को हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस एवं दानापुर-टाटा एक्सप्रेस से किऊल के यात्री अपनी यात्रा शुरू करेंगे। जबकि लखीसराय स्टेशन से पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं दानापुर-टाटा एक्सप्रेस की सवारी करेंगे। लॉकडाउन के बाद 72वें दिन ट्रेनें और यात्री सफर को तैयार हैं। लेकिन लखीसराय स्टेशन पूरी तरह से तैयार नहीं है। लखीसराय स्टेशन का अर्धनिर्मित प्लेटफार्म यात्रियों के लिए मुसीबत बन सकती है। नए रेल पुल के साथ लखीसराय स्टेशन में दो नए प्लेटफॉर्म का निर्माण भी कराया जा रहा है। अप एवं डाउन लाइन में दोनों प्लेटफार्म निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। अधूरा प्लेटफार्म यात्रियों की यात्रा में खलल डाल सकता है।डाउन प्लेटफार्म सबसे ज्यादा खतरनाक है।इसके आधे भाग में बड़े-बड़े गड्ढ़े बने हुए हैं। यात्रियों को चढ़ने एवं उतरने में परेशानी हो सकती है। यानि 24 बोगी वाली ट्रेन के स्टेशन पर रुकने पर पीछे के दस-बारह बोगी वाले यात्रियों को चढ़ने एवं उतरने के समय परेशानी में डाल सकता है। फिलहाल प्लेटफार्म यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है। यात्री ट्रेन पर चढ़ने एवं उतरने के क्रम में सावधानी नहीं बरते तो दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। अप प्लेटफॉर्म की भी यही स्थिति है।यह प्लेटफार्म भी अर्धनिर्मित है। यात्रियों को अप प्लेटफार्म पर जाने का सुगम रास्ता भी नहीं है। पुराने सीढ़ी को रेलवे ने तोड़ दिया है। जिसके एवज में अप प्लेटफार्म पर यात्रियों के आने-जाने के लिए फिलहाल कोई रास्ता नहीं बनाया गया है। प्लेटफार्म पर चढ़ने-उतरने के लिए उन्हें कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी