वैज्ञानिक तकनीक से खेती कर बढ़ाए उत्पादन

लखीसराय। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के प्रांगण में बुधवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महाभिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 07:30 PM (IST)
वैज्ञानिक तकनीक से खेती कर बढ़ाए उत्पादन
वैज्ञानिक तकनीक से खेती कर बढ़ाए उत्पादन

लखीसराय। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के प्रांगण में बुधवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महाभियान सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, प्रखंड प्रमुख चंदन देवी, बीएओ रत्नेश कुमार, उप-प्रमुख सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में खरीफ फसल की वैज्ञानिक तकनीक से खेती कर कम लागत में अधिक उत्पादन करने की जानकारी दी गई। बीएओ रत्नेश कुमार, प्रशिक्षक नीरज कुमार, संजय कुमार, रीना रानी, एटीएम रितेश कुमार, भाष्कर कुमार ने खरीफ फसल के लिए लागू सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रशिक्षको ने किसानों को जीरो टिलेज से धान की खेती, उद्यान,मृदा नमूना, श्रीविधि धान की खेती, मृदा नमूना लेने का तरीका, मृदा, पशुधन प्रबंधन, जैविक खेती, खरीफ फसलों को कीट-व्याधि से बचाव आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे समन्वयक सुनील कुमार ने खरीफ फसलों के उत्पादन के उन्नत तकनीक की जानकारी दी। उप-प्रमुख सुजीत कुमार ने किसानों को सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने की अपील। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आत्मा अध्यक्ष दीपेन्द्र कुमार, जिला प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, प्रशिक्षक अमित अंशु, अंगद कुमार, शंभू कुमार, राम पदारथ ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी