शिक्षक पात्रता परीक्षा : कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक

लखीसराय। जिला मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 07:21 PM (IST)
शिक्षक पात्रता परीक्षा : कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक
शिक्षक पात्रता परीक्षा : कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक

लखीसराय। जिला मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। तीनों परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल 1,865 अभ्यर्थियों में से 1,701 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि 164 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। आर. लाल स्थित परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल 410 में से 362 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 48 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 591 में से 535 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 56 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। केएसएस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 366 में से 339 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 27 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। केआरके उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर द्वितीय पाली में कुल 498 में से 465 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 33 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस दोनों केंद्र पर पहली पाली में परीक्षा नहीं थी।

दोनों पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो गया। पूरे शहर में इसकी कीमत भी लगाई जाने लगी। लेकिन जब परीक्षा देकर अभ्यर्थी बाहर निकले तो वायरल प्रश्न पत्र फर्जी साबित हुआ। परीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा शर्मा, उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार आदि केंद्रों पर चौकसी बरत रहे थे। इसके अलावा आर. लाल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के रूप में प्रभारी प्राचार्य रत्नेश्वर जायसवाल, स्टेटिक दंडाधिकारी के रूप में बड़हिया के बीएओ धर्मेन्द्र कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में सअनि शालीग्राम ¨सह, केएसएस कॉलेज में केंद्राधीक्षक के रूप में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार, स्टेटिक दंडाधिकारी के रूप में निभा कुमारी एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में सअनि फसी अहमद मौजूद थे। केआरके उच्च विद्यालय में केंद्राधीक्षक के रूप में प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार ¨सह, स्टेटिक दंडाधिकारी के रूप में कार्यपालक अभियंता सुलतान अहमद एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में सअनि रंजीत कुमार ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी