गांधी मैदान में प्रभारी डीएम के रूप में डीडीसी करेंगे झंडोत्तोलन, तैयारी पूरी

लखीसराय में 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 07:21 PM (IST)
गांधी मैदान में प्रभारी डीएम के रूप में डीडीसी करेंगे झंडोत्तोलन, तैयारी पूरी
गांधी मैदान में प्रभारी डीएम के रूप में डीडीसी करेंगे झंडोत्तोलन, तैयारी पूरी

संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय में 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी निखिल धनराज ने एसपी सुशील कुमार के साथ फुल ड्रेस फाइनल परेड का निरीक्षण किया।

इस बार भी कोरोना संक्रमण के कारण जिले के प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह अवकाश पर हैं। ऐसे में डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी ही 26 जनवरी को गांधी मैदान में मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 08:45 बजे एसपी सुशील कुमार को एवं 08:50 बजे प्रभारी जिलाधिकारी निखिल धनराज को उनके सरकारी आवास से बाइक सवार पुलिस पदाधिकारी की टीम एस्कार्ट करके गांधी मैदान में मुख्य समारोह स्थल पर लाई। वहां एसडीपीओ रंजन कुमार, एसडीओ संजय कुमार, एएसडीएम राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्रेमलता, मेजर एलएम सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने अगुवानी की। इसके बाद प्रभारी जिलाधिकारी ने एसपी सुशील कुमार के साथ खुली जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड में जिला पुलिस बल महिला, पुरुष एवं बीएमपी की कुल तीन टुकड़ी शामिल हुई जो गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होगी। परेड का नेतृत्व पुलिस केंद्र लखीसराय के जमादार शशिभूषण सिंह ने किया। परेड निरीक्षण के बाद प्रभारी जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी। इसके साथ ही जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के संगीत शिक्षकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। संगीत शिक्षक रवींद्र कुमार, अरविद कुमार भारती, पप्पू भारती, लोचन कुमार, सुशांत कुमार ने इसमें भाग लिया। डीएवी के शिक्षक सकलदेव सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने परेड के दौरान ड्रम पैड बजाया। जानकारी हो की कोरोना काल के चलते इस बार भी सादे समारोह में गांधी मैदान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम होगा। प्रशासनिक पदाधिकारी एवं मीडिया को छोड़कर बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। गणतंत्र दिवस मुख्य परेड में इस बार झांकी नहीं निकलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी