प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कर्मियों के द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा

लखीसराय । बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के अवसर पर सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के विि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:07 AM (IST)
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कर्मियों के द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कर्मियों के द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा

लखीसराय । बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के अवसर पर सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किए जाने वाले मतदान कर्मियों, पीसीसीपी, माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में समाहरणालय स्थित एनआर्सी कक्ष में बुधवार को पूरा कर लिया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी राजीव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी पिटू कुमार, आइटी मैनेजर राजीव कुमार, कार्मिक कोषांग में प्रतिनियुक्ति रामानुज सिंह सहित एनआइसी के श्री खिल कुमार, सहायक डीआइओ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। लखीसराय जिला अंतर्गत दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधान के अनुसार प्रतिनियुक्त किए जाने वाले कर्मियों की संख्या में कमी को देखते हुए सीमावर्ती जिले शेखपुरा, मुंगेर एवं खगड़िया से कर्मियों की मांग की गई है। संबंधित जिलों से प्राप्त डाटाबेस के आधार पर सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक विजय वाघमारे एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक भुवनेश यादव की मौजूदगी में प्रक्रिया के मुताबिक मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं मतदान कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी पदाधिकारी ने विस्तार से कार्मिक कोषांग द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी