बकरी पालन व्यवसाय स्वरोजगार का अच्छा माध्यम : निदेशक

जिले में बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लखीसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) के तत्वावधान में बकरी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 07:12 PM (IST)
बकरी पालन व्यवसाय स्वरोजगार का अच्छा माध्यम : निदेशक
बकरी पालन व्यवसाय स्वरोजगार का अच्छा माध्यम : निदेशक

संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिले में बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लखीसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) के तत्वावधान में बकरी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। 21 जनवरी से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 35 महिला -पुरुष शामिल हैं। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 50 फीसद की उपस्थिति के आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के निर्देशक उमाशंकर कुमार ने खुद प्रतिभागियों की क्लास ली और उन्हें बकरी पालन व्यवसाय के गुर सिखाए। निदेशक ने प्रतिभागियों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ स्वरोजगार के रूप में बकरी पालन को अपनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, सामाजिक सुरक्षा स्कीम, बैंकिग सुविधा, कम राशि से अधिक फायदे के तरीके, बैंक से ऋण लेने के तरीके सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी। बकरी पालन का प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागी अश्विनी कुमार, रोशन कुमार, संटू कमार, मोहन कुमार, उर्मिला देवी, चंदा कुमारी, प्रदीप पासवान आदि ने बताया कि हम लोगों ने बकरी पालन के माध्यम से रोजगार करने की योजना बनाई है। प्रतिभागियों ने कहा कि बकरी पालन एक एटीएम के समान है जिससे तुरंत लाभ प्राप्त किया जा सकता है। हम लोगों को प्रशिक्षण में बकरी पालन करने एवं उससे फायदे के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के प्रोग्राम समन्वयक प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण का समापन 31 जनवरी को किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी