चार दिन में मात्र 1,726 सरकारी कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

लखीसराय । लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सरकारी कर्मियों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:02 PM (IST)
चार दिन में मात्र 1,726 सरकारी कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
चार दिन में मात्र 1,726 सरकारी कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

लखीसराय । लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सरकारी कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की प्रक्रिया बुधवार को चौथे दिन पूरी हो गई। अंतिम दिन जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 451 कर्मियों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। वहीं जिले में पीडब्ल्यूडी वोटर और 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता के घर जाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने संबंधित मतदाता को बैलेट पेपर और लिफाफा उपलब्ध कराया और अपनी निगरानी में मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाकर मतदाता से सीलबंद लिफाफा प्राप्त किया। यह प्रक्रिया 23 अक्टूबर तक चलेगी। पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों विधानसभा क्षेत्र के बक्सा को सुरक्षित वज्रगृह में रखा गया है। जानकारी के अनुसार लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए बालिका विद्यापीठ विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया था। वहां पीठासीन पदाधिकारी के रूप में बड़हिया के सीओ रामआगर ठाकुर की देखरेख में अंतिम दिन 186 कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। इस बूथ पर चार दिनों में कुल 835 वोट पोल हुआ है। जबकि डीएवी स्कूल में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र का मतदान केंद्र बनाया गया था। वहां अंतिम दिन 265 कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पीठासीन पदाधिकारी के रूप में लखीसराय के बीडीओ नीरज कुमार रंजन, सहायक मतदान पदाधिकारी के रूप में सीओ पिपरिया रामजी प्रसाद मौजूद थे। इस बूथ पर चार दिनों में कुल 891 वोट पोल हुआ है। दोनों मतदान केंद्रों पर कुल 1,726 मत पड़े हैं। जबकि चुनाव ड्यूटी में इससे अधिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कोषागार पदाधिकारी जाकिर हुसैन और सहायक कोषागार पदाधिकारी मुरारी पासवान द्वारा बूथ का निरीक्षण किया गया।

chat bot
आपका साथी