करूणमाचक में लगाए गए कई तरह के पौधे

लखीसराय । रविवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर हलसी प्रखंड में कई जगहों पर पौधारोपण का का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:45 PM (IST)
करूणमाचक में लगाए गए कई तरह के पौधे
करूणमाचक में लगाए गए कई तरह के पौधे

लखीसराय । रविवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर हलसी प्रखंड में कई जगहों पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद, अंचलाधिकारी दिनेश कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद मिस्त्री, प्रखंड कृषि पदाधिकारी लोकनाथ ठाकुर ने संयुक्त रूप से सागवान, शीशम, महोगनी आदि के पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक किया गया। उधर प्रतापपुर गांव के विवेकानंद युवा विकास समिति के अध्यक्ष शानू राज उर्फ देवशरण सुमन द्वारा पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सागवान, महोगनी, आंवला, शीशम, पपीता एवं गामहार के 70 पौधे अपने बगीचे एवं तालाब के किनारे के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया। इस अवसर पर शानू राज ने कहा कि हम सभी पर्यावरण को बचाने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं। कहा कि मुझे डर लग रहा है कि जिस तरह से मानव द्वारा पेड़ काटे जा रहे हैं कि एक दिन ऑक्सीजन के घटते स्तर के कारण लोगों को पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर न बांधना पड़ जाए। इसलिए मैं अपनी इस मुहिम में पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की गुजारिश कर रहा हूं। इस अवसर पर कपिलदेव बिद, नीतीश कुमार, विक्की कुमार, छोटू कुमार जबकि प्रखंड परिसर में नजीर बेग, जैनुल हक, पवन कुमार सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी