श्याम मंदिर में धूमधाम से मना हिन्दू नववर्ष

लखीसराय। रविवार को स्थानीय पुरानी बाजार लखीसराय स्थित श्याम मंदिर में भारतीय नववर्ष धूमधाम से म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 03:01 AM (IST)
श्याम मंदिर में धूमधाम से मना हिन्दू नववर्ष
श्याम मंदिर में धूमधाम से मना हिन्दू नववर्ष

लखीसराय। रविवार को स्थानीय पुरानी बाजार लखीसराय स्थित श्याम मंदिर में भारतीय नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्याम मंदिर कमेटी द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अर¨वद ठाकुर ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद एसपी ने खाटु श्याम बाबा का दर्शन कर माथा टेका। एसपी ने कहा कि सनातन धर्म परंपरा का नववर्ष विक्रम संवत 2075 की शुरुआत भी आज से हो गयी है। आज ही से शक्ति की देवी मां दुर्गा की विशेष पूजा आराधना भी की जाती है। एसपी ने कहा कि शास्त्रों में वर्णित है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही भगवान ने सृष्टि की रचना की थी। इसलिए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही नए साल की शुरूआत माना जाता है। एसपी ने खाटु श्याम बाबा की परिक्रमा भी किया। मंदिर की भव्य सजावट के बीच श्याम बाबा की स्थापित प्रतिमा का श्रृंगार देख एसपी काफी प्रभावित हुए। मंदिर कमेटी के राजेश हरितवाल एवं विजय बंका ने एसपी को श्याम बाबा का चुनरी एवं प्रसाद दिया। इसके बाद मंदिर परिसर में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में घी के दिये जलाकर दीपों की रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम में जनार्दन गौर, राजेश सुरेका, अन्नू शर्मा, किशन खेतान, अशोक राजगढि़या, प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं खाटु बाबा की पूजा आराधना कर दीप जलाए। देरशाम में श्याम भक्तों ने मंदिर परिसर में दीपमाला तैयार किया। एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी और मिठाईं का वितरण किया। मुख्य मार्ग से श्याम मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर भी श्याम भक्तों द्वारा रंग बिरंगी रंगोली से सजाया गया था। प्रवेश द्वार पर नववर्ष का तोरणद्वार बनाया गया था।

chat bot
आपका साथी