मनकट्ठा स्टेशन पर यात्री सुविधा विस्तार व ट्रेन ठहराव की मांग

लखीसराय। बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के अध्यक्ष अवध बिहारी पांडेय ने सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 07:47 PM (IST)
मनकट्ठा स्टेशन पर यात्री सुविधा विस्तार व ट्रेन ठहराव की मांग
मनकट्ठा स्टेशन पर यात्री सुविधा विस्तार व ट्रेन ठहराव की मांग

लखीसराय। बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के अध्यक्ष अवध बिहारी पांडेय ने सोमवार को किऊल स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण करने आए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी से मिलकर मनकट्ठा स्टेशन पर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने एवं 13331 अप एवं 13332 डाउन धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक को दिए ज्ञापन में श्री पांडेय ने कहा है कि मनकट्ठा स्टेशन पर मूलभूत यात्री सुविधा का घोर अभाव है।धार्मिक ²ष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण स्टेशन पूरी तरह उपेक्षित है। पूर्व में भी दानापुर के डीआरएम एवं मुंगेर सांसद को आवेदन देकर यात्री सुविधा का विस्तार एवं ट्रेन ठहराव की मांग की गई थी। श्री पांडेय ने मनकट्ठा स्टेशन को पूर्ण दर्जा देकर एनएसजी 4 या 5 में शामिल कराने की मांग की है। साथ रेल परिसर अंतर्गत जर्जर हो चुके 50 मीटर दूरी के संपर्क पथ का नवनिर्माण कराने की मांग की। संपर्क पथ जर्जर रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। स्टेशन पर ऊपरी पुल का निर्माण कराने की मांग करते हुए श्री पांडेय ने कहा है कि ऊपरी पुल नहीं रहने के कारण यात्रियों को बु¨कग ऑफिस एवं प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करके जाना पड़ता है। इससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। रेलवे लाइन पार करते वक्त अबतक कई यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है। श्री पांडेय ने कहा है कि नीचे श्रेणी के स्टेशन मननपुर, मसुदन, अथमलगोला में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है लेकिन लाखों रुपये का राजस्व देने के बाद भी मनकट्ठा स्टेशन उपेक्षित है। श्री पांडेय ने महाप्रबंधक से स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण की सुविधा, महिला प्रतीक्षालय, यात्री शेड, बेंचों का निर्माण, पेयजल एवं प्रकाश की व्यवस्था कराने की मांग की है। स्टेशन के पश्चिमी भाग में लोहे के पुल में जंग लगे जर्जर प्लेट को बदलने की मांग की। पूर्व में सहायक अभियंता किऊल द्वारा आरसीसी स्लैब लगाने की बात कही गई थी लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई। जीएम को दिए ज्ञापन में अप प्लेटफार्म से संपर्क पुल को जोड़ने वाली जर्जर पक्की सीढ़ी का नव निर्माण कराने, अप प्लेटफार्म के समानांतर डाउन प्लेटफार्म का निर्माण कराने, वाहन पड़ाव एवं स्टेशन से अशोकधाम तक जाने के लिए सड़क निर्माण की मंजूरी देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी