अवैध बालू खनन रोकने को मिलेगा अतिरिक्त बल : डीआइजी

लखीसराय। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास वैभव ने कहा कि अवैध खनन के प्रति जिले में अब नक्सल के नाम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Nov 2017 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 16 Nov 2017 07:25 PM (IST)
अवैध बालू खनन रोकने को मिलेगा अतिरिक्त बल : डीआइजी
अवैध बालू खनन रोकने को मिलेगा अतिरिक्त बल : डीआइजी

लखीसराय। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास वैभव ने कहा कि अवैध खनन के प्रति जिले में अब नक्सल के नाम पर बहानेबाजी नहीं चलेगी। अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की जिम्मेदारी जिले के पुलिस प्रशासन की है। इसके लिए जिले के पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया जा रहा है। डीआइजी श्री वैभव गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस भी की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अर¨वद ठाकुर, एसडीपीओ पंकज कुमार के अलावा जिले के सभी थाना के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीआइजी श्री वैभव ने कहा कि जिले के पांच स्थानों पर चेक पोस्ट लगाकर बालू के अवैध खनन पर रोक लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ी मोड़, टॉल प्लाजा, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर, दैताबांध एवं हलसी थाना क्षेत्र के तेतरहट पुल के निकट चेकपोस्ट बनाया गया है। जहां पुलिस व दंडाधिकारी मौजूछ रहेंगे। चेक पोस्ट 24 घंटा कार्यरत रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले को बिहार पुलिस एवं सैप की एक-एक अतिरिक्त टुकड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि नक्सल के नाम पर अब बालू का अवैध खनन नहीं होगा। एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है। टीम अवैध खनन करने वाले चिन्हित स्थानों पर जाकर छापेमारी करेगी। उन्होंने कहा कि हर हाल में अवैध खनन पर रोक लगाना पुलिस विभाग का दायित्व है।

chat bot
आपका साथी