साक्षरता कार्यक्रम : खर्च हुए एक करोड़ 54 लाख

लखीसराय। जिला लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा ने बुधवार को अपने कार्

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 03:03 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 03:03 AM (IST)
साक्षरता कार्यक्रम : खर्च हुए एक करोड़ 54 लाख

लखीसराय। जिला लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला लोक शिक्षा समिति की बैठक की। बैठक में समिति सदस्य के रूप में डीडीसी रमेश कुमार, डीईओ त्रिलोकी ¨सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी मंजु प्रसाद सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। करीब चार वर्ष के बाद जिप अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिव सुरेश प्रसाद ने सभी सदस्यों को जिले में चलाए जा रहे साक्षरता कार्यक्रम, पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर संचालित गतिविधियां, 31 मार्च 2015 तक महालेखाकार पटना द्वारा किए गए अंकेक्षण रिपोर्ट की जानकारी दी। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में संचालित साक्षरता कार्यक्रम में 31 मार्च 2015 तक एक करोड़ 54 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है। बैठक में साक्षरता कार्यक्रम को लेकर वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में 40 हजार रुपये कार्यालय व्यय, टीएलएम मद में छह लाख 56 हजार रुपये, वीटी ट्रे¨नग के लिए 3 लाख 28 हजार रुपये व्यय करने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर समिति ने प्रत्येक पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर ही वीटी प्रशिक्षण आयोजित करने, कार्यालय मद में खर्च राशि का अभिश्रव विवरणी देने का निर्देश दिया। डीपीओ साक्षरता नरेन्द्र कुमार ने समिति सदस्यों को जानकारी दिया कि राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर रिक्त पदों पर चयन करने पर रोक लगा दी गई है। साक्षर भारत 2012 की विस्तारित अवधि 31 मार्च 2017 तक तय की गई है। बैठक को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा ने सचिव व साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारी को साक्षरता कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल करने को कहा। ताकि लखीसराय जिला पूर्ण साक्षर व शिक्षित बन सके। बैठक में समिति सदस्य विजय कुमार, जयमाला कुमारी, नरेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी