सेविका-सहायिका ने कार्यालय में जड़ा ताला

लखीसराय। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन (एटक से संबद्ध) के आह्वान पर मांगों को लेकर सेविका और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST)
सेविका-सहायिका ने कार्यालय में जड़ा ताला
सेविका-सहायिका ने कार्यालय में जड़ा ताला

लखीसराय। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन (एटक से संबद्ध) के आह्वान पर मांगों को लेकर सेविका और सहायिका की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। हड़ताल के क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की प्रखंड इकाई के अध्यक्ष नूतन कुमारी के नेतृत्व में जिला से आई संघ की नेता ममता कुमारी, उर्मिला कुमारी की उपस्थिति में स्थानीय आइसीडीएस कार्यालय के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर दी गई। डाटा ऑपरेटर को कार्यालय में ही बंधक बना कार्य पर सेविका एवं सहायिका ने विरोध जताया। वहीं नियत समय से लगभग दो घंटा लेट आई सीडीपीओ को कार्यालय घुसने नहीं दिया गया। सविका-सहायिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। इस कारण पूरे दिन कार्यालय का कार्य ठप रहा। इसके बाद प्रखंड अध्यक्ष नूतन कुमारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सीडीपीओ को सौंपा। इधर कार्यालय में ही बंद रहे डाटा ऑपरेटर पवन कुमार सीडीपीओ द्वारा बुलाए जाने पर भवन के छत पर चढ़कर बाहर निकलने के प्रयास में आंशिक रूप से चोटिल हो गया। मौके पर ममता कुमारी, उर्मिला कुमारी, नूतन कुमारी, श्वेता कुमारी आदि ने बताया कि 16 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से सेविका और सहायिका को सरकारी कर्मी घोषित करने एवं मानदेय बढ़ाने का मुद्दा प्रमुख है। मौके पर प्रगति प्रणव, सरिता कुमारी, शोभा कुमारी, सुनयना कुमारी, तारा कुमारी आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी