निजी विद्यालय संचालकों ने मुख्यमंत्री को भेजा त्राहिमाम संदेश

संवाद सहयोगी लखीसराय कोरोना की तीसरी लहर में सरकार के आदेश पर जिले में भी सभी निजी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 08:38 PM (IST)
निजी विद्यालय संचालकों ने मुख्यमंत्री को भेजा त्राहिमाम संदेश
निजी विद्यालय संचालकों ने मुख्यमंत्री को भेजा त्राहिमाम संदेश

संवाद सहयोगी, लखीसराय : कोरोना की तीसरी लहर में सरकार के आदेश पर जिले में भी सभी निजी विद्यालय बंद है। विद्यालय बंद रहने से विद्यालय संचालक, शिक्षक और कर्मी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। विद्यालय बंद होने से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो रही है। पहले भी कोरोना काल में विद्यालय बंद होने से निजी विद्यालय संकट झेल चुका है। राज्य सरकार से निवेदन है कि निजी विद्यालयों एवं बिहार के लाखों बच्चों के हित में अविलंब विद्यालय खोलने का आदेश दें। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शहर के नया बाजार में शिवपुरी मुहल्ला स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने अपना दर्द रखा। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य, जिला प्रभारी राजेश शर्मा, सचिव रंजन कुमार, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार निराला, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक ज्ञापन सौंपा और सरकार से निजी विद्यालय खुलवाने की गुहार लगाई। संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर विद्यालय बंद रहने से उत्पन्न स्थिति से अवगत कराते हुए इस मामले में सरकार से भी पहल करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिए पत्र में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि विश्व बैंक के वैश्विक शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विद्यालय खोले जाने से वायरस के प्रसार का कोई संबंध नहीं है। इसलिए विद्यालय को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है। पिछले साल कोरोना के कुप्रभाव को देखते हुए स्कूलों में ताला लगा दिया गया जिससे बच्चों के भविष्य पर भी ताला लग गया। उसकी भरपाई करना कठिन है। राज्य के सभी निजी विद्यालय सरकार को हरसंभव सहयोग कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं लेकिन 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण बगैर विद्यालय खोले संभव नहीं है। इस मौके पर अनय कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी