19 मार्च से दो अप्रैल तक जमालपुर व झाझा रेलखंड की अधिकांश ट्रेनें रहेंगी रद

लखीसराय। किऊल रेलवे स्टेशन पर चलने वाले प्री-एनआइ एनआइ एवं पोस्ट एनआइ कार्य ने किऊल से ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 07:43 PM (IST)
19 मार्च से दो अप्रैल तक जमालपुर व झाझा रेलखंड की अधिकांश ट्रेनें रहेंगी रद
19 मार्च से दो अप्रैल तक जमालपुर व झाझा रेलखंड की अधिकांश ट्रेनें रहेंगी रद

लखीसराय। किऊल रेलवे स्टेशन पर चलने वाले प्री-एनआइ, एनआइ एवं पोस्ट एनआइ कार्य ने किऊल से होकर सफर करने वाले रेल यात्रियों की परेशानी को बढ़ा दी है। 19 मार्च से दो अप्रैल तक जमालपुर एवं झाझा रेलखंड की अधिकतर ट्रेनों के रद रहेंगी। इस दौरान किऊल रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित मालगोदाम के समीप से जमालपुर के लिए मात्र तीन मेमू ट्रेन खुलेगी।

दानापुर के एडीआरएम अरविद कुमार रजक ने बुधवार को स्टेशन प्रबंधक कक्ष में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बाइपास के समीप अस्थाई लखीसराय रेलवे स्टेशन बनाया गया है। मंगलवार से अस्थाई लखीसराय स्टेशन से ही गया के लिए मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि 19 मार्च से दो अप्रैल तक पटना से आगे जाने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया जाएगा। जबकि इस दौरान किऊल होकर चलने वाली 78 साप्ताहिक एवं दैनिक मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनें एवं 32 पैसेंजर ट्रेनें रद रहेगी। 14 मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों एवं पांच पैसेंजर ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जाएगा। इसके अलावा लंबी दूरी की 46 मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। दो साप्ताहिक ट्रेन एवं 12 पैसेंजर ट्रेन निर्धारित स्टेशन से एक-दो स्टेशन पूर्व तक ही रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजेंद्र नगर-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस को छोड़कर सभी इंटरसिटी ट्रेन रद रहेगी।

chat bot
आपका साथी