कार्तिक पूर्णिमा को ले बड़हिया गंगा घाट का एसडीओ ने किया निरीक्षण

लखीसराय। सोमवार को एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह डीसीएलआर नीरज कुमार एवं एसडीपीओ रंजन कुमा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:30 AM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा को ले बड़हिया गंगा घाट का एसडीओ ने किया निरीक्षण
कार्तिक पूर्णिमा को ले बड़हिया गंगा घाट का एसडीओ ने किया निरीक्षण

लखीसराय। सोमवार को एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार एवं एसडीपीओ रंजन कुमार ने बड़हिया कॉलेज गंगा घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने नगर पंचायत कर्मियों को सफाई, सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कई आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के उपरांत एसडीओ ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़हिया गंगा घाट पर लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। कॉलेज गंगा घाट की साफ-सफाई कर रोशनी की व्यवस्था की गई है। खतरनाक घाटों को चिन्हित कर बेरिकेडिग कर सूचना बोर्ड लगाया गया है। घाटों पर नाव एवं गोताखोर की व्यवस्था, महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिग रूम का निर्माण एवं भीड़ नियंत्रण के लिए वॉच टावर बनाया गया है। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पूर्णिमा के मौके पर छठ पूजा की तरह ही सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं। रात्रि से ही मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी गश्ती करेंगे। कॉलेज घाट पथ में छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। ट्रैफिक का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कृष्ण चौक, लोहिया चौक, बाइपास चौक पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर बीडीओ नीरज कुमार, सीओ रामआगर ठाकुर, थानाध्यक्ष डीके पांडेय, नपं कर्मी मृत्युंजय कुमार मुन्ना, सुनील कुमार, गोताखोर मदन सिंह, पूर्व वार्ड आयुक्त राजीव कुमार, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी