हैबतगंज में पानी में डूबकर दो बालकों की मौत, कोहराम

लखीसराय। मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हैबतगंज गांव में किऊल नदी में डूबने से ग्रामीण प्रीतम साह क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:26 AM (IST)
हैबतगंज में पानी में डूबकर दो बालकों की मौत, कोहराम
हैबतगंज में पानी में डूबकर दो बालकों की मौत, कोहराम

लखीसराय। मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हैबतगंज गांव में किऊल नदी में डूबने से ग्रामीण प्रीतम साह के आठ वर्षीय पुत्र कर्ण कुमार तथा हाकीम पासवान के सात वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौत हो गई। सोमवार को थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया।

रविवार की शाम को महिलाएं छठ पूजा को लेकर मिट्टी का चूल्हा नदी के किनारे बना रही थीं। कर्ण कुमार व रोशन कुमार सहित अन्य बच्चे नदी के सुरक्षा तटबंध के समीप खेल रहे थे। खेलने के दौरान ही रोशन कुमार शौच के लिए गया। नदी में प्रवेश करते ही वह गहरे पानी में चला गया। पानी में डूबते देख कर्ण कुमार बचाने के लिए पानी में घुसा लेकिन वह भी डूब गया। देर शाम तक दोनों के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू हो गई। सोमवार को रोशन कुमार का शव देवघरा के समीप तथा कर्ण कुमार का शव हैबतगंज डैम के समीप पानी में तैरता मिला। शव को देखते ही ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में किया। गांव में दो बच्चों की मौत के बाद कोहराम मच गया है। वहीं दीवाली और छठ की तैयारी मातम में बदल गई।

chat bot
आपका साथी