डिजिटल वित्तीय साक्षरता सबके लिए जरूरी

लखीसराय। डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड के जैतपुर पंचायत के गढ़ ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:10 AM (IST)
डिजिटल वित्तीय साक्षरता सबके लिए जरूरी
डिजिटल वित्तीय साक्षरता सबके लिए जरूरी

लखीसराय। डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड के जैतपुर पंचायत के गढ़ टोला गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा के द्वारा जन जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। जागरुकता अभियान में पटना नाबार्ड के प्रयास टीम ने नाट्य प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। इसमें जानकारी दी गई कि वर्तमान में डिजिटल साक्षरता सबकी जरूरत बन गई है। उन्होंने ग्रामीणों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा खाता खुलवाने, एटीएम का उपयोग करने, पिन नंबर किसी को नहीं बताने, बैंक द्वारा ऋण मिलने आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम को शाखा प्रबंधक अजित कुमार, ऋण पदाधिकारी प्रशांत कुमार आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर बैंक कर्मी अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, सदानंद पासवान, संजीव कुमार, शालिग्राम पासवान, सुनील महतो, कौशल्या देवी, मालती देवी, सुमित्रा देवी, राधा देवी, अनिता देवी, गायत्री देवी आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी