डीलर की शिकायत डीएम से

लखीसराय। बड़हिया नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 20 के वार्ड आयुक्त ¨पकू देवी ने वार्ड के जविप्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:26 PM (IST)
डीलर की शिकायत डीएम से
डीलर की शिकायत डीएम से

लखीसराय। बड़हिया नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 20 के वार्ड आयुक्त ¨पकू देवी ने वार्ड के जविप्र दुकानदार के विरुद्ध डीएम को आवेदन दिया है। आवेदन में वार्ड आयुक्त ¨पकू देवी ने कहा है कि वार्ड संख्या 20 के डीलर बच्चन ¨सह द्वारा लाभुकों को दो माह से निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि लेकर खाद्यान्न कम दिया जाता है। माह में मात्र दो ही दिन दुकान खोलकर लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। बच्चन ¨सह पूर्व में भी इस तरह का कार्य करते थे जिसके कारण जांच के बाद उन्हें चार साल तक सस्पेंड कर दिया गया था। वार्ड आयुक्त ¨पकु देवी ने जिलाधिकारी से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी