नक्सलियों के खिलाफ चानन जंगल में चला सर्च अभियान

लखीसराय। जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के पांडेयठीका गांव में एसएसबी जवान सिकंदर यादव की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:02 PM (IST)
नक्सलियों के खिलाफ चानन जंगल में चला सर्च अभियान
नक्सलियों के खिलाफ चानन जंगल में चला सर्च अभियान

लखीसराय। जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के पांडेयठीका गांव में एसएसबी जवान सिकंदर यादव की हत्या नक्सलियों ने घर से खींच कर अत्याधुनिक हथियार से गोली मारकर कर दी है। इसके बाद नक्सलियों का एक जत्था चानन के जंगल में आने की सूचना के बाद बुधवार को एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में कोबरा एवं एसटीएफ जवानों के द्वारा थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने कछुआ, बासकुंड, सतघरवा, महजौनमा, गोबरदाहा, चेहरौन कोड़ासी एवं गोरधोवा गांव के अलावा आसपास के जंगली इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल हैं। हालांकि सर्च अभियान के दौरान देर शाम तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

मालूम हो कि जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के पांडेयठीका गांव निवासी एसएसबी जवान सिकंदर यादव उर्फ कमांडो छुट्टी में बीते 15 सितंबर को घर आया हुआ था। घटना की रात जवान अपनी बेटी का जन्म दिन मनाने को लेकर तैयारी में जुटा था। पुलिस वर्दी में आए दो नक्सलियों ने कमांडो-कमांडो कहते हुए घर में घुसकर सिकंदर यादव को कब्जे में कर लिया और पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की फिर अत्याधुनिक हथियार से उसके शरीर को छलनी कर दिया।

chat bot
आपका साथी