ढाई माह बाद आज से चलेगी फरक्का व सियालदह-आनंद बिहार एक्सप्रेस

संस. लखीसराय ढाई महीने से रद रहने वाली किऊल-भागलपुर सेक्शन की दो ट्रेन रविवार से नए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 07:42 PM (IST)
ढाई माह बाद आज से चलेगी फरक्का व सियालदह-आनंद बिहार एक्सप्रेस
ढाई माह बाद आज से चलेगी फरक्का व सियालदह-आनंद बिहार एक्सप्रेस

संस., लखीसराय : ढाई महीने से रद रहने वाली किऊल-भागलपुर सेक्शन की दो ट्रेन रविवार से नए सिरे से अपनी यात्रा की शुरुआत करेगी। रेलवे द्वारा पहले उक्त दोनों ट्रेनों को जाड़े के मौसम में होने वाली कोहरे के चलते मध्य दिसंबर से फरवरी तक रद कर दिया गया था। दूसरी बार रेलवे ने ट्रेनों की रद अवधि का विस्तार दो अप्रैल तक के लिए कर दिया था। रेलवे ने दूसरी बार रद ट्रेनों के बारे में अपना निर्णय बदला है। किऊल स्टेशन प्रबंधक साधु यादव के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने फिर इन दोनों ट्रेनों का एक मार्च से परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली 13119 अप एवं 13120 डाउन सियालदह-आनंद बिहार एक्सप्रेस एवं प्रतिदिन चलने वाली 13413/13483 एवं 13414/13484 फरक्का एक्सप्रेस ढाई महीने रद रहने के बाद फिर से चलेगी। इन ट्रेनों के परिचालन से होली त्योहार में घर लौटने एवं त्योहार बाद अपने काम पर जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा।

chat bot
आपका साथी