सीएस ने किया रेफरल अस्पताल बड़हिया का औचक निरीक्षण

संसू. बड़हिया (लखीसराय) मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बड़हिया रेफरल अस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 07:38 PM (IST)
सीएस ने किया रेफरल अस्पताल बड़हिया का औचक निरीक्षण
सीएस ने किया रेफरल अस्पताल बड़हिया का औचक निरीक्षण

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बड़हिया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने अस्पताल के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उनमें सुधार लाने की हिदायत दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह बड़हिया स्थित जगदम्बा मंदिर पूजा करने जा रहे प्रतापपुर निवासी एक बाइक सवार को बड़हिया बाजार में चोट लग गई। जिसका इलाज कराने को ले रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक, ड्रेसर मौजूद नहीं थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी से की। शिकायत के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन श्री कुमार एवं एसीएमओ डॉ. एनके प्रसाद ने बड़हिया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा कर्मियों को ड्रेस कोड का पालन करने का सख्त निर्देश दिया। प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची महिला के अभिभावकों से नर्स द्वारा अवैध राशि मांगे जाने की शिकायत पर उपस्थित नर्सों को फटकार लगाई। सिविल सर्जन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। जिले भर में ड्रेसर की कमी है। बड़हिया में एक ड्रेसर की नियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान हेल्थ मैनेजर अन्नु कुमार, प्रभारी डॉ. विनोद कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक सुषमा कुमारी आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी