स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

संसू. बड़हिया (लखीसराय) मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर मतदाताओं एवं ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 08:12 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर मतदाताओं एवं जन सामान्य को ईवीएम एवं वीवी पैट से मतदान के लिए प्रखंड कार्यालय द्वारा जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को रेफरल अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों के बीच ईवीएम एवं वीवी पैट मशीन का प्रदर्शन किया गया। बीडीओ नीरज कुमार के देखरेख में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक स्मिता कुमारी ने कर्मियों को बताया कि मतदान के दौरान मतदाताओं की सभी शंकाओं के समाधान के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वीवीपैट नामक एक नई यूनिट को इवीएम मशीन के साथ जोड़ा है। जिससे मतदान के दौरान मतदाता द्वारा डाले गए वोट की एक पर्ची 7 सेकंड के लिए मतदाता को वीवी पैट मशीन स्क्रीन में दिखाई देगी। इसमें मतदाता का क्रमांक, उसका नाम एवं चुनाव चिह्न दिखाई देगा, जिससे मतदाता उस पर्ची को देखकर अपने मतदान से संतुष्ट हो सकेगा कि उसके द्वारा दिया गया मत सही व्यक्ति के पक्ष में ही गया है। इस मौके पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. विनोद कुमार सिन्हा, डॉ. प्रभात रंजन, सुषमा कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी