पुलिस सभा में पुलिस कर्मियों ने रखी समस्याएं

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को दी गई विदाई संवाद सहयोगी, लखीसराय : नया पुलिस केंद्र लखीसराय में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 07:20 PM (IST)
पुलिस सभा में पुलिस कर्मियों ने रखी समस्याएं
पुलिस सभा में पुलिस कर्मियों ने रखी समस्याएं

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को दी गई विदाई

संवाद सहयोगी, लखीसराय : नया पुलिस केंद्र लखीसराय में शनिवार पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पलिस कर्मियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। पुलिस कर्मियों ने कहा कि पुराना पुलिस लाइन में रहने में काफी परेशानी हो रही है। भवन जर्जर है। पुराना पुलिस लाइन के चारों ओर गंदगी रहने के कारण मच्छरों का प्रकोप काफी अधिक है। साथ ही शौचालय का भी अभाव है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नया पुलिस केंद्र में निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले सहायक अवर निरीक्षक चन्द्रमौलेश्वर ¨सह एवं सिपाही सतीश प्रसाद ¨सह को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने सेवानिवृत्त सअनि. एवं जवान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जबकि पुलिस कर्मियों द्वारा सेवानिवृत्त सअनि. एवं जवान को चादर भेंट कर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार, मुख्यालय डीएसपी जीतेंद्र मोहन लाल, डीएसपी प्रारक्ष मु. मस्तेउद्दीन, बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुंजन कुमार, मंत्री राजीव पासवान, सहायक सचिव राजेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार मंडल, केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य नवीन त्यागी सहित पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी