नगर परिषद के आरोपित विधि सहायक हुए सेवामुक्त

नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय संस., लखीसराय : नगर परिषद काया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 07:32 PM (IST)
नगर परिषद के आरोपित विधि सहायक हुए सेवामुक्त
नगर परिषद के आरोपित विधि सहायक हुए सेवामुक्त

नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय संस., लखीसराय : नगर परिषद कार्यालय कक्ष में सभापति अर¨वद पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को नप की सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। जिसमें नगर परिषद में कार्यरत विधि सहायक सतेंद्र ¨सह के विरुद्ध पूर्व में लिए गए प्रस्ताव की संपुष्टि की गई तथा आरोपित पाए जाने के आलोक में सर्वसम्मति से विधि सहायक पद से मुक्त करने का कठोर निर्णय लिया गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी को पद मुक्ति से संबंधित पत्र नगर विकास विभाग पटना को भेजने का आदेश जारी किया गया। बैठक में 22 दिसंबर को सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ¨सह उर्फ ललन ¨सह के कर कमलों द्वारा जिला समाहरणालय स्थित परिया पोखर (तालाब घाट) के 2 करोड़ 32 लाख की लागत सौंदर्यीकरण कार्य के होने वाले शिलान्यास समारोह मद में खर्च की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में वार्ड नंबर 25 स्थित किऊल नदी किनारे डॉ. सुरेश शरण गली, क्रांति ¨प्र¨टग प्रेस गली एवं व्यायामशाला गली के समीप सामुदायिक सुलभ शौचालय निर्माण के लिए शिलान्यास की स्वीकृत दी गई। मुख्यमंत्री शहरी कच्ची गली-नाली निर्माण के लिए कनीय अभियंता को शीघ्र प्राक्कलन समर्पित करने का आदेश दिया गया। एनयूएलएम मद से रैन बसेरा सुसज्जित करने की स्वीकृत दी गई। वार्ड नंबर 2 एवं 22 स्थित पचना रोड के भारत माता के निकट भव्य विवाह भवन निर्माण की स्वीकृत प्रदान की गई। इसके अलावा वार्ड नंबर 6, 7, 2, 3 व 4 स्थित विभिन्न सड़कों, गलियों, नालियों के पक्की कारण एवं पीसीसी निर्माण तथा धर्मराय चक के कुंडा पोखर स्थित किसानों के खेतों में अनावश्यक जल जमाव के मुक्ति के लिए योजनाओं की स्वीकृति एवं राशि विमुक्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर परिषद अंतर्गत अधिक से अधिक विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन सूबे के जल संसाधन मंत्री से कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में नप ईओ डॉ. विपिन कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सशक्त स्थायी समिति की सदस्य आरती देवी, साधना देवी एवं शंकर राम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी