सरकार गरीबों के उत्थान को ले चला रही कई योजनाएं : मंत्री

हलसी (लखीसराय) । राजग सरकार श्रमिकों की स्वभाविक मृत्यु के साथ दुर्घटना बीमा का लाभ भी दे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 12:49 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 12:49 AM (IST)
सरकार गरीबों के उत्थान को ले चला रही कई योजनाएं : मंत्री
सरकार गरीबों के उत्थान को ले चला रही कई योजनाएं : मंत्री

हलसी (लखीसराय) । राजग सरकार श्रमिकों की स्वभाविक मृत्यु के साथ दुर्घटना बीमा का लाभ भी दे रही है। साथ ही मजदूरों के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं शुरू की है। केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबों, मजदूरों के उत्थान को लेकर कई तरह की योजनाएं चला रही है। मजदूरों को अब किसी के पास हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबका साथ-सबका विकास के साथ कार्य कर रहे हैं। उक्त बातें रविवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कही है। वे हलसी प्रखंड के कोनाग गांव में श्रमिक कार्ड का वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि मजदूर विश्वकर्मा भगवान के पुत्र हैं जहां भी ये ये मजदूर जाते हैं वहां की तकदीर के साथ तस्वीर बदल देते हैं। इसलिए सरकार ने अब श्रमिकों को औजार खरीदने, बीमार लोगों को समुचित इलाज कराने के साथ निबंधित मजदूरों की स्वाभाविक मृत्यु पर एक लाख एवं दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रुपये देने का प्रावधान लागू किया है। उन्होंने कहा की सरकार मात्र 50 रुपये में निबंधन कराकर 5 साल तक मजदूरों को रोजगार देने के अलावा अन्य लाभ दिलाने की बात कही। इसके बाद मंत्री ने 76 मजदूरों को बीच श्रमिक कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रो. देवानंद साहू, हलसी के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, कुमार विजयनाथ, प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी